ABC News: अगर तनाव की समस्या से जूझ रहे हैं तो इससे निजात पाने के लिए फलों और सब्जियों का खूब सेवन करना शुरू कर दीजिए. एक नए अध्ययन का दावा है कि फलों और सब्जियों से भरपूर आहार खाने से तनाव कम हो सकता है. अध्ययन का यह नतीजा ऐसे समय में सामने आया है, जब कोरोना महामारी के चलते लोगों में तनाव की समस्या बढ़ रही है.
ऑस्ट्रेलिया की एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की ओर से किए गए इस अध्ययन को क्लीनिकल नूट्रिशन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है. यह अध्ययन 25 से 91 वर्ष के 8,600 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर किया गया. इसमें फलों व सब्जियों के सेवन और तनाव के स्तरों के बीच जुड़ाव को परखा गया. ECU की शोधकर्ता सिमोन राडावेली-बगातिनी ने बताया कि यह अध्ययन फलों-सब्जियों से भरपूर आहार और अच्छी मानसिक सेहत के बीच जुड़ाव की पुष्टि करता है. हमने निम्न मात्रा में फलों और सब्जियों का सेवन करने वाले लोगों के मुकाबले उन व्यक्तियों में तनाव का स्तर कम पाया जो उच्च मात्रा में इस तरह के आहार का सेवन करने हैं. इससे जाहिर होता है कि अच्छी मानसिक सेहत में इस तरह के आहार की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि फलों और सब्जियों में विटामिन और मिनिरल जैसे पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. ये इंफ्लेमेशन और आक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर सकते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक, दुनिया में मानसिक समस्या तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में हर दसवां व्यक्ति किसी मानसिक विकार से पीडि़त है.