ABC NEWS: कानपुर के चकेरी से पति पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी ही पत्नी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. पीड़िता ने चकेरी थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए उस पर बहुत अत्याचार किया है इतना ही नहीं पीड़िता की हत्या करने की भी कोशिश की हुई है और अब पति सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो डालकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पिछले साल 5 जुलाई, 2020 को नई दिल्ली निवासी एक युवक से हुई. शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति और उसके ससुराल वाले युवती से दहेज की मांग करने लगे. पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों ने उससे 10 लाख की और कार की मांग की. मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसे मारते पीटते और उसे खाना भी नहीं देते थे. पीड़िता ने बताया कि बीती 1 अगस्त को उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मारने का प्रयास भी किया था.
पीड़िता ने कहा कि ससुराल वालों ने एक दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. युवती ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई तो ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद से पीड़िता अपने मायके रह रही थी. पीड़िता ने आगे कहा कि 26 सितंबर को उसके पति ने उसकी फेसबुक और व्हाट्सएप आईडी हैक कर ली इसके बाद युवती की सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डाल दी. चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.