ABC NEWS: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की. उसके बाद शव को कपड़ों से जलाने का प्रयास किया. पूरी तरह न जलने पर अधजले शव को गेहूं के खेत में दफन कर दिया. मंगलवार को ग्रामीणों को खेत में मृतक का पैर पड़ा हुआ मिला. चींखें सुनकर देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मामला बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम बन्नापुर का है. यहां के निवासी बबलू खेतीबाड़ी करते थे। स्वजन ने बताया कि शनिवार दोपहर बबलू खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रविवार को भाई पिंटू ने बबलू की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बबलू की पत्नी का गांव निवासी अनुज सिंह से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. मंगलवार की सुबह पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में ले लिया, लेकिन शव का पता नहीं चल सका. दोपहर में गांव के बाहर गेहूं के खेत में दफन एक पैर ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए.
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपित अनुज सिंह की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.