ABC News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक बुजुर्ग ने छत पर सो रही पत्नी और बेटी पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी मां बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने मां सुशीला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी गुड्डन को कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर कर दिया.
थाना ललौली क्षेत्रान्तर्गत कस्बे के फूलचंद्र नामक व्यक्ति द्वारा घरेलू कलह के कारण अपनी पत्नी एवं पुत्री को जला दिया गया था।थाना ललौली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त फूलचंद्र को हिरासत में ले लिया गया है,के संबंध में addl.Sp द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/kcy72AzMHM
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) July 5, 2021
ललौली थाने के नसीरख्वानी मुहल्ले की चूड़ी गली निवासी 65 वर्षीय सुशीला देवी बेटे व बेटियों के साथ मकान में रहती थीं. 28 साल की बेटी गुड्डन के साथ छत पर सो रहीं थीं. छत पर कुछ दूरी पर सो रहे बेटे विनोद और बेटी रानी की शोर सुनकर नींद खुल गई. तब तक पड़ोसी भी आ गए. सभी ने मिलकर आग बुझाई. बेटे विनोद ने पुलिस को बताया कि मां सुशीला और पिता फूलचंद्र के बीच झगड़ा था. बाबा बदलू ने 25 साल पहले मां सुशीला के नाम मकान का बैनामा कर दिया था. यही विवाद की वजह बना हुआ था. बहन की शादी को लेकर दोनों के बीच बात ज्यादा बढ़ गई तो मां ने पिता को घर से निकाल दिया. बेटे ने बताया कि पिता पल्टू का पुरवा में रहकर कपड़ों की फेरी लगाते हैं। घर का कोई भी सदस्य मतलब नहीं रखता. रविवार रात घर में घुस आए और वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि देर रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. बेटी मां को लेकर छत पर सोने चली गई थी.
मृतका की बेटी रानी ने बताया कि पिता फूलचंद बड़ी बहन प्रेमलता के साथ उसके ससुराल ओती गांव में रहते हैं. छोटी बहन रजनी की 7 जुलाई को बारात आनी थी. शादी को लेकर पिता और बड़ी बहन प्रेमलता बिल्कुल भी खुश नही थे. रविवार को इस बात को लेकर मां और पिता के बीच झगड़ा हुआ. बहन गुड्डन मां को लेकर छत पर सोने चली गई. रात करीब 2 बजे पिता ने मेरी मां और बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित चूड़ी गली मोहल्ले में रविवार रात करीब 2 बजे पारिवारिक विवाद में पति फूलचंद ने सोते समय अपनी पत्नी सुशीला देवी और विवाहिता बेटी गुड्डन देवी पर पेट्रोल डालकर जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी मां बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला सुशीला देवी की मौत हो गई, जबकि बेटी गुड्डन को कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपी फूलचंद के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.