ABC NEWS: कानपुर देहात केशिवली में पांच दिन पूर्व अरशदपुर गांव में महिला की हत्या कर खेतों में उसका शव जला कर फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने महिला के पति व उसके देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनकी तीन दिनों से तलाश चल रही थी.
शिवली कोतवाली के अरशदपुर गांव निवासी जीतू नंदराम की 22 वर्षीय पत्नी शिवानी की पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शिवानी के ससुरालियों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए खेतों पर ले जाकर उसका शव चिता पर जला दिया था और घर में ताला डालकर फरार हो गए थे. गांव के किसी व्यक्ति ने फोन से शिवानी की हत्या किए जाने की सूचना पर ग्राम रतनवा पडऱौना जिला कुशीनगर निवासी उसकी मां सुनरा देवी को दे दी थी. इसके बाद वह शिवली कोतवाली पहुंच अपने दामाद जीतू उर्फ नंदराम, पुत्री के देवर मनीष, मदनू व ननद रजनी के खिलाफ अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपयों की मांग पूरी ना होने पर पुत्री शिवानी की हत्या कर शव जला देने का आरोप लगा दहेज हत्या का मुकदमा लिखाया था.
एसएसआइ यतेंद्र कुमार, एसआइ सतीश कुमार, सिपाही दीपक कुमार व बंटी ने केसरी निवादा गांव के पास स्थित रामगंगा नहर पुल के पास छापा मारकर फरार चल रहे आरोपित गीता के पति जीतू व देवर मदनू को गिरफ्तार कर लिया. शिवली कोतवाल मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.