ABC NEWS: कानपुर में जीटी रोड पर चौबेपुर क्षेत्र के मरियानी गांव के समीप देर रात एक बजे डयूटी से लौट रहे दो होमगार्डो की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई. दूसरा गम्भीर घायल हो गया.
प्रतापपुर गांव निवासी होमगार्ड रामलखन गौतम (50) व खरगपुर गांव निवासी अवधेश पांडेय शिवराजपुर स्थित फायर स्टेशन से घर लौट रहे थे. जीटी रोड पर मरियानी गांव के सामने रात करीब एक बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. दोनो होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही चोबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को सीएचसी ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने राम लखन गौतम को मृत घोषित कर दिया.
गम्भीर घायल होमगार्ड अवधेश को हैलट में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों होमगार्डो के घर जाकर घटना की सूचना दी. मृतक होमगार्ड का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.