ABC News: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा था कि मुस्लिम इलाकों में लोग कोरोना वैक्सीन लेने से हिचक रहे हैं और इसके लिए अभिनेता सलमान खान समेत अन्य धार्मिक नेताओं की मदद ली जाएगी ताकि वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिल सके. सरकार की कोशिश के बाद आज सलमान खान ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
#viral : @BeingSalmanKhan ने शेयर किया कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता का वीडियो, वैक्सीन को लेकर अफवाह न फैलाने की लोगों से की अपील. इंटरनेट पर वीडियो तेजी से हो रहो वायरल.#CovidVaccine #COVIDVaccination #VaccinationAwareness @narendramodi #abcnewsmedia pic.twitter.com/RhksrHAq45
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) November 17, 2021
अभिनेता सलमान खान ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि कोरोना से लड़ने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही एकमात्र कारगर हथियार है और अफवाहों में न आते हुए वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाकर आप खुद को ही नहीं बल्कि परिवार, समाज और देश को भी सुरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं. सलमान ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें और गलत बाते भी फैलाई जा रही हैं जिससे लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत बातें न फैलाएं. बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा था कि वैक्सीन लगाने की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है, लेकिन कुछ इलाकों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम बहुल इलाकों में अब भी कुछ हिचकिचाहट (Vaccine Hesitancy) है. हमने मुस्लिम समुदाय को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी करने के वास्ते सलमान खान और धार्मिक नेताओं की मदद लेने का फैसला किया है.’ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धार्मिक नेताओं और फिल्म अभिनेताओं का बहुत प्रभाव होता है और लोग उन्हें सुनते हैं. मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 10.25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं और नवंबर के आखिर तक सभी पात्र व्यक्तियों को कम से कम पहली डोज मिल जाएगी.