ABC NEWS: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार को तड़के सुबह अज्ञात ट्रक ने यात्री बस में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बस सवार 40 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में 37 एनसीसी कैडेट्स और उनकी एक केयर टेकर शामिल है. इसके अलावा तीन अन्य यात्री भी घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल 6 कैडेट्स को सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है. घटना की जानकारी पाकर एसडीएम किशनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
घटना रविवार सुबह 6:30 बजे की है. सुबह इटावा से एक रोडवेज से अनुबंधित बस केकेडीसी स्कूल इटावा की इन कैडेट्स और यात्रियों को लेकर फतेहगढ़ के लिए रवाना हुई. बस सवार सभी 37 कैडेट्स सी सर्टिफिकेट की परीक्षा डीएनसी फतेहगढ़ में देने जा रहे थे. बस किशनी क्षेत्र के ग्राम नगला अखे के निकट पहुंची तभी सामने से आए तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तेज धमाका हुआ और बस यात्रियों में चीख पुकार मव गई. टक्कर मारकर बस चालक भाग निकला. चीख पुकार होने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े.
घटना की जानकारी पाकर एसडीएम आरएस मौर्य, थाना प्रभारी अजीत कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल सभी कैडेट्स और अन्य यात्रियों को किशनी अस्पताल में उपचार दिलाया गया. कैडेट्स रिनी, शुबी बानो, दीक्षा, करिश्मा रचना खुशबू, मोनिका, आरती, रीना, मोहनी, रीना, शोभा, सृष्टि, जूली, कशिश को चोटें आईं.