ABC News: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रह हैं. पलक आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. पलक अपनी मां श्वेता तिवारी की तरह ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में जुटी हैं. पलक की हर तस्वीर और वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही वायरल हो जाते हैं.
View this post on Instagram
इसी बीच पलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैंस के होश उड़ा रहा है. इस वीडियो में स्टार किड के एक्सप्रेशन देख आप भी दंग रह जाएंगे. पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए फोटोशूट का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह फर्श पर बिछे एक सफेद चादर पर बैठकर फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. इस दौरान पलक ने लाइट ग्रीन कलर की डीप नेक फ्रॉक पहनी है. इस दौरान पलक अलग-अलग एक्सप्रेशन के पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पलक की मासूम अदाओं को देख फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. कुछ ही घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं.
View this post on Instagram
वहीं इस पर कमेंट कर एक फैंन लिखा, ‘मनमोहक मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता…’ वहीं एक ने लिखा, ‘एक कामदेव अभी-अभी मरा…’ पलक तिवारी के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी फिल्म ‘रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर’ इसी महीने रिलीज होगी. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है रहे हैं.
View this post on Instagram
पलक तिवारी के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय भी इस फिल्म में नजर आने वाले है. आपको बता दें कि श्वेता तिवारी इनदिनों स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. श्वेता प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. वह एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज देती हैं.