ABC NEWS: जालौन में ट्रेन के गेट पर खड़ी युवती का पैर फिसल गया, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. नीचे गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई. युवती के साथ उसका भाई भी घर जा रहा था। चैन पुलिंग करके ट्रेन को रोका गया और हादसे की सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नांदेड़ से कानपुर घर जा रही थी युवती
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भूआ के पास की है. बताया गया है कि कानपुर जनपद के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर नगर के रहने वाले अवधेश पांडेय की 26 वर्षीय पुत्री नेहा अपने भाई के पास नांदेड़ गई हुई थी, वह नांदेड़ से वापस अपने भाई अंकेश के साथ कोचीन एक्सप्रेस से नांदेड़ से कानपुर के लिये आ रही थी।
भुआ स्टेशन के पास दरवाजे पर खड़ी थी नेहा
जब उनकी ट्रेन भुआ स्टेशन के पास पहुंची और वह दरवाजे के पास खड़ी थी इसी दौरान उसका दरवाजे से फिसल गया और वह चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे ट्रैक पर गिरते देख उसके भाई ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका साथ ही हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि नेहा एक माह पहले अपने भाई के पास नांदेड़ गई थी और वापस घर लौट रही थी, लेकिन वह हादसे का शिकार हो गई,