ABC NEWS: गाजियाबाद में ऑक्सीज़न समस्या को काफी हद तक सही कर लिया गया है अगर मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं. उसके लिए सिलेंडर में ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो आपको अब प्लांटों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. जिले में आक्सीजन आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए नई व्यवस्था बनाई है. नगर निगम के पांचों जोन में बने स्वास्थ्य विभाग के गोदाम पर होम आइसोलेशन के मरीज निर्धारित शुल्क देकर आक्सीजन प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए आपको सिलेंडर के साथ मरीज की कोविड रिपोर्ट, आधार कार्ड लेकर जाना होगा. कोविड रिपोर्ट नहीं आई है और मरीज की तबीयत खराब है तो भी आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. यह व्यवस्था बुधवार से शुरू कर दी जाएगी.
कानपुर से मंगवाए सौ सिलेंडर
नोडल अधिकारी सैंथिल पांडियन ने बताया कि जिले में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए सौ सिलेंडर कानपुर से मंगवाए गए हैं जिससे की मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति कराने के लिए सिलेंडरों की कमी न रहे.
ऐसे की जाएगी आपूर्ति
आक्सीजन लेने के लिए आपको खाली सिलेंडर की व्यवस्था खुद करनी है. सिलेंडर लेकर आप गोदाम पर दे आइए. 24 से 48 घंटे के अंदर आपको आक्सीजन से भरा हुआ सिलेंडर मिल जाएगा. नगर आयुक्त द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि जिन मरीजों के पास सिलेंडर नहीं है और उनको होम आइसोलेशन में आक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. उनको भी आक्सीजन से भरे सिलेंडर मुहैया करवाए जाएं. हालांकि इस सुविधा के लिए अभी एक-दो दिन का इंतजार करना होगा. मरीजों के लिए खाली सिलेंडरों की व्यवस्था की जा रही है. विजयनगर, वसुंधरा, सिटी, कविनगर और मोहन नगर जोन के गोदाम पर आपातकाल स्थिति के लिए 50 सिलेंडर रखने की भी तैयारी है.