ABC NEWS: कानपुर में भीषण गर्मी के बीच सोमवार से बुधवार तक जल संकट झेलने को तैयार रहें. नवीन मार्केट में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) जल निगम की पाइप लाइन शिफ्ट करने जा रहा है. इसके चलते तीन दिन तक गंगा बैराज से जलापूर्ति बंद रहेगी. 16 से 18 मई तक 10 लाख लोगों को छह करोड़ लीटर पानी के लिए जूझना पड़ेगा.
गंगा बैराज से रोज शहर में छह करोड़ लीटर जलापूर्ति उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में की जाती है. इससे 10 लाख जनता को लाभ मिलता है. मैकराबर्टगंज से फूलबाग तक मेट्रो का कार्य चल रहा है. यहां से जल निगम की बैराज से आ रही मुख्य पाइप लाइन गुजर रही है. इसको नवीन मार्केट के पास शिफ्ट किया जा रहा है. इसके चलते सोमवार से जलापूर्ति बंद कर दी जाएगी. जल निगम के सहायक अभियंता मोहम्मद अजमल ने बताया कि तीन दिन जलापूर्ति बंद रहेगी.
उधर लोअर गंगा कैनाल से पांच करोड़ लीटर जलापूर्ति पहले से ही बंद है. इसके चलते पिछले एक हफ्ते से लो प्रेशर से तीन दर्जन मोहल्लों में जलापूर्ति हो रही है. भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से जलकल द्वारा अतिरि1त कच्चा जल लेकर जलापूर्ति की जा रही है. भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से रोज 20 करोड़ लीटर कच्चा जल लिया जाता है.
जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने बताया कि गर्मी में पानी का संकट देखते हुए साउथ सिटी में लगे नलकूपों को ज्यादा चलाया जा रहा है ताकि लोगों को पानी मिलता रहे। इसके लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है जरूरत वाले इलाकों में टैंकर से पानी भेजा जाएगा.