ABC NEWS: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मंधना पुलिया जीटी रोड पर अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार घायल हो गए. ग्रामीणों ने चालक और परिचालक को पीट पुलिस के हवाले कर दिया. कल्याणपुर बगिया क्रासिंग निवासी 45 वर्षीय राघवेंद्र सिंह कन्नौज स्थित राजकीय महाविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात है इसी कॉलेज में ही काम करने वाले अन्य तीन लोग 40 वर्षीय अंकित टंडन,डोरपी सक्सेना और क़ार ड्राईवर रजत बाजपेई निवासी आवास विकास बगिया क्रासिंग के साथ कन्नौज जा रहे थे.
कार रजत चला रहा था विकास नगर की रोडवेज बस बिधूना से कानपुर आ रही थी अचानक ब्रेक फेल होने से सामने से आ रहीं कार में घुस गई कार क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर लगने से राघवेंद्र सिंह के चेहरे और सिर पर चोट आई, जबकि अन्य तीन मामूली रूप से घायल हो गए. गुजर रहे राहगीरों ने रोडवेज बस के चालक अनिल कुमार और परिचालक सौरव यादव को पीट कर पुलिस को सौप दिया. मंधना पुलिस ने सभी को इलाज के लिए रामा अस्पताल में भर्ती कराया. बस ड्राइवर अनिल कुमार के अनुसार ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया.