ABC News: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. उनकी मृत्यु कार दुर्घटना के चलते हुई. यह हादसा उनके गृह नगर टाउंसविले से कुछ किलोमीटर दूर एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर हुआ. इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. उस समय साइमंड्स कार में अकेले थे. उनके अचानक निधन से क्रिकेट जगत सदमे में हैं. कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को याद किया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी साइमंड्स के अचानक निधन से आहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी.
Shocked to hear about the sudden demise of Andrew Symonds. Gone too soon. Heartfelt condolences to the family and friends. Prayers for the departed soul ?#RIPSymonds
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 15, 2022
हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स के अचानक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह बहुत जल्दी दुनिया छोड़कर चले गए. परिवार और उनके दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं.”
Andrew Symond’s demise is shocking news for all of us to absorb. Not only was he a brilliant all-rounder, but also a live-wire on the field. I have fond memories of the time we spent together in Mumbai Indians.
May his soul rest in peace, condolences to his family & friends. pic.twitter.com/QnUTEZBbsD
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 15, 2022
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. उनकी मृत्यु कार दुर्घटना के चलते हुई. यह हादसा उनके गृह नगर टाउंसविले से कुछ किलोमीटर दूर एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर हुआ. इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. उस समय साइमंड्स कार में अकेले थे. उनके अचानक निधन से क्रिकेट जगत सदमे में हैं. कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को याद किया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी साइमंड्स के अचानक निधन से आहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी.
Shocking and saddening to hear of Andrew Symonds passing. May his soul RIP and God give strength to his family in this difficult moment. ??
— Virat Kohli (@imVkohli) May 15, 2022
हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स के अचानक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह बहुत जल्दी दुनिया छोड़कर चले गए. परिवार और उनके दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं.”एंड्यू साइंमंड्स विवादों के चलते काफी चर्चा में रहे.
Tragic news to hear of Andrew Symonds passing. Condolences to his family, friends and well wishers.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 15, 2022
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से उऩका छत्तीस का आंकड़ा रहा. साइमंड्स का कहना था “मैं आईपीएल में खेलता हूं जिससे क्लार्क को जलन होती है.” साल 2005 में वह त्रिकोणीय सीरीज खेलने इंग्लैंड गए. कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने नशीले पदार्थ का सेवन किया था. इसके अलावा उन्होंने एक बार एक आदमी को पब में पीटा था. साइमंड्स टीम मीटिंग को लेकर उदासीन थे. साल 2008 में बांग्लादेश दौर पर वह जरूरी टीम मीटिंग छोड़कर फिशिंग करने चले गए थे.