थलाइवी का फर्स्ट लुक और टीजर जारी
- तमिलनाडु की सीएम रहीं जयललिता पर बनी फिल्म
- कंगना रनौत को पहचान नही पाएंगे आप
ABC NEWS : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की अगली फिल्म थलाइवी का फर्स्ट लुक और टीजर जारी कर दिया गया हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जयललिता के जीवन पर बन रही है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक जारी करते हुए लिखा, ‘हम उस महान हस्ती को जानते हैं लेकिन उसकी कहानी कहना अभी बाकी है.
जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म थलाइवी
थलाइवी के तौर पर कंगना रनौत का लुक यह रहा. इस फिल्म का निर्देशन विजय कर रहे हैं. यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होने वाली है. गौरतलब है कि जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक तीन भाषाओं में बनने वाली है. हाल ही में इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को अमेरिका का दौरा करते हुए देखा गया था. जहां पर उन्होंने इस फिल्म के लिए चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप करवाया था.
इस फिल्म से बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री बनीं कंगना
कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए बतौर मेहनाताना बहुत पैसा लिए जाने की बात कही जाती है. इसके चलते वह बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री बनने की बात भी कही जा रही है. इस लुक में कंगना रनौत को पहचानना बिल्कुल भी मुश्किल हो रहा है, और वह युवा जयललिता जैसी नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने चुनाव जीतने के बाद जयललिता का विजयी निशान बनाते हुए देखा जा सकता हैं. वह साड़ीनुमा एक कपड़ा पहने नजर आ रही हैं.साथ ही उनके चेहरे पर मंद मंद-मुस्कान भी है. जयललिता राजनीति में आने से पहले फिल्मों में थीं औ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था.
यह भी पढ़ें…
इन तीन अभिनेत्रियों का बोल्ड लुक देखकर चौंक जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीरें
बाला के शतक के बाद आयुष्मान ने साथियों संग मनाया जश्न, जमकर झूमी पूरी स्टार कास्ट
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मों में नहीं मिल रहा काम