ABC NEWS: कानपुर देहात के झींझक कस्बे में करियाझाला मोड़ के पास गुरुवार मध्यरात्रि के बाद संदिग्ध हालात में दुकानों में आग लग गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक दस दुकानें रख हो गयीं.
कस्बे में करिया झाला मोड़ के पास अनिल कुमार की रुई की पक्की थी, जबकि उसके बगल में सन्तोष, अवधेश, कल्लू, धर्मेश, शिववीर, पर्वत शर्मा, आदित्य पोरवाल आदि की सब्जी, पान मसाला, परचून आदि की दुकानें थीं. गुरुवार शाम को सभी दुकानें बंद कर घर चले गए थे. रात में संदिग्ध हालात में दुकानों में आग लग गई. जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी. इसके साथ ही आग बुझाने का प्रयास किया, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दस दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया. तहसीलदार डेरापुर ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट आने पर अनुमन्य सहायता दी जाएगी.