ABC NEWS: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ इस दिवाली फिर से सिनेमाघरों को गुलजार कर रही है. पहले दिन का बंपर कमाई के बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त कमाई कर रही है. दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं अब फिल्म की दूसरे दिन का कमाई भी जबरदस्त है.
‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की रिलीज डेट सामने आने के बाद से फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फैंस काफी एक्साइटेड थे. फिल्म को लेकर जहां मेकर्स को पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है. वहीं, मुंबई और छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 24.50 करोड़ जुटा लिए हैं.
अक्षय और कैटरीना की फिल्म ने पहले दिन 26.29 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि दूसरे दिन कमाई में हल्की गिरावट हुई है, लेकिन रविवार को फिल्म के और अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है. दो दिनों का के कलेक्शन के मुताबिक, अब तक फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आज रविवार है इसलिए ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे है कि आज भी फिल्म अच्छी कमाई कर लेगी.
ईटाइम्स से बात करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कहा कि आम तौर पर लक्ष्मी पूजा के अगले दिन, हर फिल्म में मामूली गिरावट दर्ज की जाती है. इसमें अगर गिरावट होती है तो यह नाममात्र की ही होगी, क्योंकि फिल्म अच्छी पकड़ बना रही है. अच्छी बात यह है कि कोरोना के कारण इतनी लंबी खामोशी के बाद जनता इतनी बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में लौट रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर हर राज्य में सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खोले गए होते तो फिल्म का कलेक्शन और भी जबरदस्त होता.
आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ भारत में करीब 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं. वहीं, फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी हैं. ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.