ABC NEWS: गाजियाबाद जिले के राजनगर इलाके में तेंदुआ देखा गया. इसकी खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. तेंदुआ वहां स्थित घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कैमरा में तेंदुआ दिखाई देने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं फिलहाल वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. मंगलवार देर रात राजनगर सेक्टर 13 निवासी अरिहंत जैन के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ है. रात करीब दो बजे के करीब तेंदुआ सीसीटीवी में दिखा. सुबह जब फुटेज देखा गया तो तेंदुए की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखाई देने के बाद इलाके के लोग भय में जी रहे हैं। वहीं सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
इस मामले में जिला वन अधिकारी ( डीएफओ ) दीक्षा भंडारी का कहना है कि जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली कि राजनगर में तेंदुआ दिखाई दिया है. जिसके बाद ही तेंदुए की निशानदेही के लिए मौके पर टीम भेजी गई. हालांकि तेंदुए के निशान नहीं मिले हैं फिर भी एहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। रेजिडेंट्स को सचेत करने के लिए पुलिस विभाग से भी सहयोग मांगा गया है.
गौरतलब है कि राजनगर इलाके में करीब 1 साल पहले भी तेंदुआ देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग ने राजनगर से सटे जंगल में पिंजरे भी लगाए थे. लेकिन उसके बाद तेंदुआ गायब हो गया था. अब एक बार फिर से इसी इलाके में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत का माहौल है.