ABC News: विराट कोहली को टीम इंडिया के वनडे कप्तान के पद से हटाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से ट्वीट किया गया है. यह ट्वीट विराट की कप्तानी छीने जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कोहली के वनडे आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया है. बीसीसीआई ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसी ऐलान के साथ विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने की घोषणा भी की गई. विराट कोहली से वनडे छीनते हुए बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंप दी. इसी के साथ अजिंक्य रहाणे को टेस्ट की उप कप्तानी से हटाकर यह पदभार भी रोहित शर्मा को ही सौंप दिया गया.
A leader who led the side with grit, passion & determination. ???
Thank you Captain @imVkohli!??#TeamIndia pic.twitter.com/gz7r6KCuWF
— BCCI (@BCCI) December 9, 2021
विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के लिए बीसीसीआई ने सिर्फ एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा था- अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है. इस तरह विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया. इस वजह से सोशल मीडिया पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही थी.अब विराट को कप्तानी से हटाने के एक दिन बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट के जरिये पूर्व कप्तान को धन्यवाद दिया है. विराट कोहली के कुछ आंकड़ें शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है- ”एक नेता जिसने धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ टीम का नेतृत्व किया. धन्यवाद कप्तान विराट कोहली.”
ᴛʜʀᴏᴡʙᴀᴄᴋ @imVkohli announced his arrival as #TeamIndia ODI captain with a stunning match-winning knock in the chase in Pune. ? ?
Relive that batting masterclass against England ? ?
— BCCI (@BCCI) December 9, 2021
हालांकि, इस फैसले के एक दिन बाद अब सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गांगुली ने खुलासा किया कि कोहली ने खुद ही टी20 इंटरनेशनल कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. ऐसे में बोर्ड ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में दो प्रारूपों के लिए दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा. गांगुली ने कहा, ”यह एक कॉल है, जिसे बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने एक साथ लिया.” उन्होंने कहा, ”दरअसल, बीसीसीआई ने विराट से टी20 टीम के कप्तान का पद न छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन जाहिर है, वह नहीं माने. और तब चयनकर्ताओं ने सफेद गेंद के दो प्रारूपों के लिए दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा.” गांगुली ने आगे कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के साथ कोहली के साथ बात की. इसलिए यह निर्णय लिया गया कि विराट टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहेंगे और रोहित सफेद गेंद के कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे.