ABC NEWS: कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र अंतर्गत सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव के पास डंपर व पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस व पीएनसी के द्वारा एम्बुलेंस से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार कर दोनों को गम्भीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया.
बांदा जिले के नरैनी गांव निवासी 27 वर्षीय हामिद अपने साथी गांव निवासी 23 वर्षीय नीरज विश्वकर्मा के साथ हमीरपुर की ओर से घाटमपुर की आ रहे थे. तभी सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव के पास कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप सवार दोनों लोग गम्भीर घायल हो गये. डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएनसी की मदद से एम्बुलेंस द्वारा घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को गम्भीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया. मामले में सजेती थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना दी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.