ABC NEWS: सम्भल जिले के चन्दौसी इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. घटना उस वक्त हुई जब बनियाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस और स्मैक तस्करों के बीच चली गोली में एक बदमाश और सिपाही घायल हो गए.
घेराबंदी करके पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से तीन तमंचे और एक करोड़ 25 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है. सभी तस्कर दिल्ली के रहने वाले हैं. अभी पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य कहा के हैं और कौन हैं. सिपाही व तस्कर को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं.