ABC News: महाराष्ट्र में गहराये सियासी संकट के बीच एक शिवसेना विधायक की चिठ्ठी वायरल हो रही है जिसे शिवसेना के बाकी विधायकों की भावनाओं का प्रतीक बताया जा रहा है. दरअसल उद्धव ठाकरे से कई मुद्दों पर नाराज एक विधायक ने जब CM ठाकरे के नाम खुली चिठ्ठी लिखी तो उसे शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने शेयर करते हुए उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है.
उद्धव ठाकरे के नाम जारी चिट्ठी में बागी विधायकों की भावनाओं का जिक्र करते हुए नाराजगी की कुछ वजहें बताई गई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस खत में लिखा है कि पार्टी के कुछ विधायकों को छोड़कर बाकी का अपमान किया जा रहा था. इन विधायकों ने ये भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि को लेकर भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.उद्धव ठाकरे के नाम लिखे गए इस ओपन लेटर में आगे ये लिखा गया है कि जब आदित्य ठाकरे अयोध्या जा रहे थे तो बाकी विधायकों को अयोध्या जाने से क्यों रोका गया. इस तरह इस पत्र में उन कई मुद्दों का जिक्र है जिन्हें इस वक्त पैदा हुए संकट की वजह बताया गया है.