ABC NEWS: पाकिस्तान में आज सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 बताई जा रही है. इस दौरान कम से कम 20 लोगों की मौत और 200 लोगों के घायल होने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, भूकंप के झटके पाकिस्तान के दक्षिण में महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक, पाक के हरनाई के 14 किमी एनएनई में आज सुबह लगभग 3:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद भी लगातार हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग काफी डर गए और घरों से बाहर निकल आए.
At least 15 killed in #earthquake in southern #Pakistan ⛑️⛑️ pic.twitter.com/v9MfSHYmvg
— RawNews1st?? (@Raw_News1st) October 7, 2021
कई मकानों को पहुंचा नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक, तेज भूकंप के झटकों से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है.
23 जून को भी आया था भूकंप
इससे पहले 23 जून, 2021 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर आफ सीस्मोलाजी के मुताबिक, छह बजकर 39 मिनट के आस-पास राजधानी इस्लामाबाद के 146 किलोमीटर डब्ल्यूएसडब्ल्यू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है.