ABC NEWS: कानपुर DM विशाख जी ने गुरुवार को भीतरगांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरथा का निरीक्षण किया. यहां स्कूल के बाथरूम में काफी गंदगी पाई गई. DM ने जिला पंचायत राज अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई. कहा कि सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था का खुद निरीक्षण करें.
मिड डे मील का खाया खाना
DM ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान मिड डे मील का खाना खाया. मैन्यू के लिहाज से दाल और रोटी परोसी गई थी. डीएम ने एक कटोरी दाल खाई. खाने की क्वालिटी देखकर उन्होंने संतोष जताया. कहा कि खाने की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. बच्चों को स्मार्ट क्लास में पढ़ाने पर डीएम ने खासा जोर दिया.
वरासत के मामले पेंडिंग न रहें
DM ने SDM नर्वल को वरासत के मामलों में तेजी से काम करने के लिए कहा. कोई भी वरासत का मामला पेंडिंग न रहने के निर्देश दिए. चक रोड, चारागाह समेत अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही तेजी से करने के लिए कहा.