ABC NEWS: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ड्रोन हमले से निपटने के लिए भारत तैयार है। इसके लिए हम एक ऐसी प्रणाली तैयार कर रहे हैं, जिससे सीमा पर आने वाले ड्रोन हमले को रोका जाएगा. रक्षा मंत्री लखनऊ से कानपुर जाते समय पक्षी विहार स्थित अतिथि गृह में कुछ समय के लिए रुके और पत्रकारों से वार्ता की.
रक्षा मंत्री ने कहा कि ड्रोन हमले को रोकने के लिए प्रणाली विकसित की जा रही है। इससे सीमा पर ड्रोन की निगरानी की जाएगी और इससे सीमापार से होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखने पर मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में अपार सफलता से साफ है कि जनता का भाजपा पर विश्वास है. आने वाले 2022 के चुनाव में भाजपा एक पुऩःपूर्ण बहुमत की प्रदेश में सरकार बनाएगी. यहां वह कानपुर के लिए रवाना हुए.
कानपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की गुरुमाता मिथिलेश द्विवेदी का 22 जून को निधन हो गया था, वह ममतामयी माता के नाम से भी जानी जाती थीं. वह यहां गुरु श्याम नगर स्थित हरिहर धाम निवासी हरिहर दास महाराज (संतोष कुमार द्विवेदी) के आवास पर गये। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना, स्थानीय प्रशासन, रक्षा संगठनों से जुड़े अन्य संस्थानों के अधिकारियों से भी बात की.