ABC NEWS: रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह कोरोना से संक्रमित पाए हैं. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता की उम्र 70 वर्ष है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं वे कोवड टेस्ट करा लें और साथ ही खुद को क्वारंटीन भी करें.
Defence Minister Rajnath Singh test positive for COVID-19 pic.twitter.com/eyhr4AWjFg
— ANI (@ANI) January 10, 2022
रक्षामंत्री के अलावा इससे पहले कई बड़े राजनेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राज्यसभा के तो दर्जनों कर्मी इसकी चपेट में हैं. देश में कोरोना वायरस एक बार फिर विकराल रूप धारण करता जा रहा है.
पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आये थे. देश में एक्टिव केसों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. कोरोना रोकने के लिए देश में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.