ABC News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल दीपिका पादुकोण अपने कुछ पुराने कपड़ों को ऑक्शन कर रही हैं. इस नीलामी के बाद मिलने वाली रकम को एक्ट्रेस ‘Live Love Laugh Foundtaion’ में डोनेट करेंगी. हालांकि हाल ही में उनके द्वारा ऐसा करना ही उन्हें थोड़ा भारी पड़ गया क्योंकि लोगों ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका पादुकोण को ट्रोल कर रहे हैं.
Who the hell buys old,second hand zara or Jhuttis for god’s sakes!!!! Rather why would you sell it and not donate this to the needy… classless! Sheesh.. pic.twitter.com/HyAbNNab1K
— Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021
असल में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि जिन कपड़ों को हाल ही में दीपिका ने ऑक्शन किया है उन्हें वह जिया खान और प्रियंका चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में पहन चुकी हैं. एक यूजर ने दीपिका और कपड़ों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत हैरान हूं कि मेरी पसंदीदा दीपिका ने साल 2013 के अपने वो कपड़े नीलाम किए हैं जो कि डिजाइनर नहीं हैं.’
उन्होंने लिखा, ‘साल 2013 में उन्होंने ये कपड़े अलग-अलग अंतिम संस्कारों में पहने थे.’ यूजर के इसी ट्वीट पर ढेरों लोगों ने अलग-अलग कॉमेंट किए हैं. ये सभी कॉमेंट निगेटिव हैं और लोगों ने दीपिका द्वारा ऐसा किए जाने की निंदा की है. बता दें कि एबीसी न्यूज दीपिका द्वारा ऐसे किए जाने की पुष्टि नहीं करता है. एक अन्य यूजर ने भी दीपिका पादुकोण के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘आप ये कहकर बात को स्पष्ठ मत कीजिएगा कि आप चैरिटी के लिए ऐसा कर रही हैं. क्योंकि आप जारा की जूती और 10-15 साल पुराने किसी साधारण ब्रांड के कपड़े बेचकर ऐसा नहीं कर सकती हैं.’ यूजर ने लिखा है कि आप इन्हें किसी जरूरतमंद को क्यों नहीं दे सकतीं.