ABC NEWS: गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जिले के राकेश मार्ग पर तैन सिंह पैलेस के पास पानी में करंट उतर गया. पानी में करंट उतरने से 8-9 लोग इसकी चपेट में आ गए. इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में पान सिंह पैलेस के पास एक घर के बाहर शेड पड़ा था. इसके लिए लोहे के खंभे लगे थे. बारिश की वजह से खंभे पर करंट उतर आया. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांच लोग झुलस गए.
बताया जा रहा है कि तार टूटने से पानी में करंट उतर गया था. इसकी चपेट में आने से जहां चार की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सुदर्शन हॉस्पिटल लाया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग शामिल हैं. इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे में राजकुमार ने अपनी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी को खो दिया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मृतकों का ब्यौरा
राजकुमार की 35 वर्षीय पत्नी जानकी
राजकुमार की तीन वर्षीय बेटी शुभी
विनोद कुमार की 11 वर्षीय बेटी सिमरन
24 वर्षीय लक्ष्मी शंकर, पुत्र बद्री निवासी राकेश मार्ग