ABC News: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. रविवार रात सलमान ने फिल्म के रैपअप की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी. दरअसल, फिल्म के पिछले दो पार्ट्स में विनोद खन्ना ने सलमान खान के पिता प्रजापति पांडे की भूमिका निभाई थी. 27 अप्रैल 2017 को खन्ना का निधन हो गया. फिल्म के तीसरे पार्ट में उनके भाई प्रमोद खन्ना को प्रजापति पांडे का रोल दिया गया है.
#Dabangg3 pic.twitter.com/VZecKOtaYD
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 6, 2019
विनोद खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी पर पूरी हुई शूटिंग
6 अक्टूबर को विनोद खन्ना की 73वीं बर्थ एनिवर्सरी थी. सलमान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे विनोद खन्ना को याद करते हुए कह रहे हैं कि यह बहुत खुशी की बात है कि ‘दबंग 3’ की शूटिंग वीके सर (विनोद खन्ना साहब) के जन्मदिन पर पूरी हुई. सलमान ने यह भी कहा कि ‘दबंग 3’ ने विनोद के भाई प्रमोद खन्ना उनके पिता का रोल कर रहे हैं.
20 दिसंबर को रिलीज होगी दबंग 3
‘दबंग 3’ का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान, प्रमोद खन्ना के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, सुदीप, अरबाज खान और माही गिल की भी अहम भूमिका होगी.
यह भी पढ़ें…
एक सप्ताह में ही बिगबॉस को बैन करने की उठ गई मांग, आप भी जानिए ऐसा क्या हुआ
फिल्म वॉर के फीमेल वर्जन को ट्वीटर पर जबर्दस्त समर्थन, आलिया ने जता भी दी सहमति
फिट नहीं हो पाया बॉस, अभिनेता अक्षय कुमार को इस मामले में उपभोक्ता फोरम का नोटिस