ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर में कोरोना का असर अब कम होते दिख रहा है. इसकी वजह यह है कि पिछले दो दिन से कोरोना के नए संक्रमितों में कमी आने लगी है, यही नही एक्टिव केस भी अब तीन हजार के नीचे आ गए हैं.
सीएमओ की तरफ से जारी होने वाली रिपेार्ट में बताया गया है कि कानपुर में शुक्रवार को कोरोना के 234 नए संक्रमित मिले हैं. आइआइटी और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, यह देानों ऐसे हॉटस्पॉट हैं, जहां पर रोजाना ही नए केस मिल रहे हैं. कोरोना का सबसे बड़ा हमला इन्हीं दो संस्थानों में हुआ है. इसके अलावा एचबीटीयू और डीएम कंपाउंड में भी कोरोना के नए मामले मिले हैं. इस बीच, शुक्रवार को 674 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए. इसकी वजह से एक्टिव केस का आंकड़ा भी नीचे आया है. कानपुर में अब कोरेाना के 2832 एक्टिव मामले हैं. हालांकि, घाटमपुर निवासी महिला की कोरोना से मौत हो गई. शुक्रवार को 7013 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.