ABC NEWS: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर दिन ज्यादा रोगी मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को कोरोना के 836 नए रोगी मिले. वर्ष 2021 में मरीजों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले बीती एक जनवरी को 871 रोगी मिले थे. बीती एक मार्च को प्रदेश में सिर्फ 87 मरीज मिले थे. इसके बाद से अब तक इस महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दस गुना तक बढ़ गई है. गुरुवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई. वहीं, लखनऊ संजय गांधी पीजीआइ के निदेशक डॉ. आरके धीमन व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. दोनों लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. वे आवास पर ही आइसोलेशन में रहेंगे.
बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 237 मरीज लखनऊ में मिले. प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,357 रोगी यहीं हैं। एक्टिव केस बढ़कर 5,049 हो गए हैं, जबकि रिकवरी रेट घटकर 97.7 प्रतिशत हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 फीसद से अधिक था. लखनऊ के अलावा जिन 16 जिलों में संक्रमण बढ़ा है,.उनमें कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, झांसी, रायबरेली, बलरामपुर और महाराजगंज शामिल हैं.
गुरुवार को 1.43 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. अब तक कुल 3.41 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. सूबे में अब तक कुल 6.1 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैैं, जिसमें 5.96 लाख लोग ठीक हुए हैैं, जबकि 8,773 मरीजों की जान जा चुकी है.
कोरोना के ज्यादा रोगी वाले टॉप फाइव जिले
जिला : मरीज
लखनऊ :1357
वाराणसी : 299
प्रयागराज : 228
मेरठ : 208
कानपुर : 193
25 दिनों में बढ़े 143 फीसद रोगी
उत्तर प्रदेश में मार्च में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. एक मार्च को 2078 रोगी थे, जबकि अब मरीजों की संख्या 5049 हो गई है बीते 25 दिनों में 2971 रोगी बढ़े हैं. यानी मरीजों की संख्या में 143 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा.
फरवरी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत था. मार्च में लगातार अधिक संख्या में मिल रहे रोगियों के कारण अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.58 फीसद हो गया है.