ABC News: आज मानसून सत्र का 15वां दिन है और दोनों सदनों में कांग्रेस ने एकबार फिर हंगामा किया. सदन में हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है. इस बीच सोनिया और राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस नेता आज संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे.
Delhi | Several Congress MPs including Rahul Gandhi and Shashi Tharoor detained by police during a protest against the Central government on price rise and unemployment pic.twitter.com/9mgMktUK52
— ANI (@ANI) August 5, 2022
सभी नेता देश में बढ़ती महंगाई और विपक्षी नेताओं पर ईडी की गलत कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. वहीं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने विपक्ष को साफ संदेश देते हुए कहा कि सभी को कानून का सम्मान करना ही होगा. इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अलग ही अंदाज में विरोध जताया.
#WATCH | Inflation has risen beyond the limit; the government will have to do something about it. This is why we’re fighting: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra as the party holds nationwide protests against inflation and unemployment pic.twitter.com/YQky2PGzfc
— ANI (@ANI) August 5, 2022
खड़गे आज राज्यसभा में काला कुर्ता और पगड़ी पहनकर पहुंचे. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का देश में हो रही महंगाई पर बयान आया है.
This protest is about price rise and Agnipath. Price rise affects everybody. As a political party and as elected representatives we are bound to voice the grievances the burdens and the fears of the people. This is what we are doing: Congress MP & senior leader P Chidambaram pic.twitter.com/RZl4gY3taa
— ANI (@ANI) August 5, 2022
प्रियंका गांधी ने कहा, “महंगाई सीमा से अधिक आगे बढ़ गई है. इसके लिए सरकार को कुछ करना होगा. इसलिए हम लड़ रहे हैं.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे थे.