ABC NEWS: कानपुर मेट्रो की तीसरी ट्रेन के कोच 29 नवंबर की सुबह तक मेट्रो के डिपो में पहुंच जाएंगे. शनिवार को इन कोच के आगरा तक पहुंचने की उम्मीद है. इन कोच को मेट्रो के डिपो में उतारा जाएगा, वहीं दूसरी ओर वहां से चौथी ट्रेन के कोच रवाना हो जाएंगे.
मेट्रो के ट्रेनों के कोच के आने की रफ्तार अब बढ़ रही है. 19 नवंबर को गुजरात से चले तीसरी मेट्रो ट्रेन के कोच शनिवार को आगरा में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक जिस हिसाब से पहले की दो ट्रेनों के कोच डिपो में लाए गए थे। उसके हिसाब से इस ट्रेन के कोच रविवार रात में ही कानपुर के पास पहुंच जाएंगे. इसके बाद इन्हें देर रात यशोदा नगर, टाटमिल चौराहा होते हुए डिपो में लाया जाएगा. रात का समय इसलिए चुना जाता है ताकि उस समय यातायात बहुत कम हो जाए और किसी तरह से ट्रैफिक ना फंसे. सामान्य तौर पर सुबह तीन चार बजे के बीच में ही कोच डिपो में पहुंच पाते हैं. अगले दिन सुबह इन्हें डिपो में उतारा जाएगा. वहीं दूसरी ओर उसी दिन गुजरात से चौथी ट्रेन चल देगी.
फिलहाल जो दो ट्रेनें मेट्रो के पास हैं, उनमें से एक ट्रेन को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ)ने लिया हुआ है और दूसरी ट्रेन को सिग्नलिंग की जांच कर रही इटली की कंपनी रीना ने. एक तरफ ट्रेनें आ रही हैं दूसरी तरफ मेट्रो अपने सिविल का कार्य भी पूरा करने में जुटा हुआ है. मेट्रो को अभी कई स्टेशन के सिविल वर्क को पूरा करना है वहीं मेट्रो के पूरे रूट पर डिवाइडर को बनाने के बाद सड़क भी पूरी तरह से बनानी है.