ABC News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस अगर समय पर सही जानकारी मीडिया व सोशल मीडिया में दे दे तो उसकी खलनायक की छवि नहीं बनेगी. समय पर प्रतिक्रिया न देने से मामला बिगड़ता है और तब अधिकारी एक दूसरे का मुंह देखते हैं और अपना बचाव करते हैं.
.@Uppolice के प्रत्येक कर्मी को इस सबसे बड़े पुलिस बल के साथ जुड़े होने पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।
जब तक हमें अपनी संस्था के प्रति गौरव की अनुभूति नहीं होगी, तब तक हम उसके प्रति अपनी सेवाओं को जोड़ने में विफल रहेंगे: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 2, 2021
अधिकारी याद रखें कि उन्हें जनता की रक्षा करनी है. सीएम योगी ने कहा कि पुलिस की भूमिका सकारात्मक होती है तो पीड़ित का दर्द कम हो जाता है. पुलिस मुख्यालय के अवनि सभागार में मुख्यमंत्री पुलिस अलंकरण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर 75 पुलिस कर्मियों को अलंकृत किया.
.@Uppolice के प्रत्येक कर्मी को इस सबसे बड़े पुलिस बल के साथ जुड़े होने पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।
जब तक हमें अपनी संस्था के प्रति गौरव की अनुभूति नहीं होगी, तब तक हम उसके प्रति अपनी सेवाओं को जोड़ने में विफल रहेंगे: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 2, 2021
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में अब सुधार आया है. राज्य में कानून का राज है. इसके बाद भी थोड़ी सी चूक पूरे प्रशासन को खलनायक बना देती है.
विगत साढ़े चार वर्षों के दौरान @uppolice ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से न केवल पुलिस की, बल्कि पूरे प्रदेश की छवि बदलने में एक निर्णायक भूमिका निभाई है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 2, 2021
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी 2017 के बाद काफी काम किया गया है. 2017 में प्रदेश में केवल एक साइबर थाना था अब 18 हो गए हैं. पुलिस विभाग में लगातार भर्ती की गई. अब महिलाएं प्रदेश में खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं.