ABC NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हेलीकाप्टर से चित्रकूट पहुंचे और सरकार-2 के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण महाभियान का शुरभारंभ हरिशंकरी का पौधा रोप करके किया. कर्वी रेंज में ग्राम पंचायत मड़ैयन के सेहरिन की मटदर वन ब्लाक में आयोजित वन मोहत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया और पाठा जंगल में हरियाली लाने का संदेश दिया. कोल आदिवासी लोग पहली बार अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर गदगद दिखे.
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे हेलीकाप्टर से चित्रकूट पहुंचे. मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया. इसके बाद वह कार में बैठ कर पौधरोपण स्थल पहुंचे. यहां पर वेदपाठी विद्यार्थियों के मंत्रोचार के बीच सीएम ने प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण अभियान का शुभारंभ हरिशंकरी (पीपल, बरगद व पाकड़) का पौधा लगाकर किया. वन पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा अरुण सक्सेना, सांसद आरके सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह, अपर प्रमुख वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक केके सिंह व पीपी सिंह, कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, एडीजी प्रेम प्रकाश, आइजी विपिन कुमार मिश्र, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी अतुल शर्मा, डीएफओ आरके दीक्षित व सीडीओ अमित आसेरी ने भी एक-एक पौधा लगाया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते पाठा के जंगल में हरियाली लाने का संदेश दिया. कोल आदिवासी लोग पहली बार मुख्यमंत्री को सामने देखकर उत्साहित नजर आए.
प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि वृहद पौधारोपण अभियान में लगने वाले 35 करोड़ पौधों में 20 करोड़ का रोपण मंगलवार को पूरे प्रदेश में दिया जाएगा. इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को पांच-पांच करोड पौधे लगाए जाएगें. जबकि शेष पांच करोड़ का रोपण 15 अगस्त को होगा. आज मुख्यमंत्री ने जहां पर पौधा लगाया है वहां पर 20 हेक्टेयर में 10 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं. डीएफओ ने बताया कि पौधरोपण के लिए गड्ढे भी सोमवार को खोद लिए गए थे. इसके अलावा पूरे वन क्षेत्र में पौधरोपण के लिए 10 हजार गड्ढे खोदे गए हैं.