ABC NEWS: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को साल 1988 के ‘रोड रेज’ गे मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. उसके बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. इसके लिए सुबह 10 बजे सिद्धू कोर्ट पहुंचने वाले थे लेकिन सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर कोर्ट से कुछ समय मांगा है. लेकिन चीफ जस्टिस ने सरेंडर से राहत की अर्जी पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि सरेंडर से पहले नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन भी दायर किया गया है.
नवजोत सिंह सिद्धू एक तरफ जहां सरेंडर करने पटियाला सेशन कोर्ट जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ उनकी तरफ से आज सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन भी दायर की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि सिद्धू की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे.