ABC News: कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. स्कूल में पढ़ाई न होने की वजह से सभी ने ऑनलाइन मोड से सिलेबस कंप्लीट कर अपनी परीक्षा की तैयारी की है. छात्रों की परेशानी को कुछ कम करने के लिए ही बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के सिलेबस को 30% तक कम कर दिया था. अब बोर्ड ने ऑफिशियल साइट cbse.gov.in पर अपना ई-परीक्षा पोर्टल लॉन्च किया है.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 4 मई से होने वाली बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच सीबीएसई ने 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ई-परीक्षा पोर्टल लॉन्च किया है. इससे छात्रों को आगामी परीक्षा की बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा.ई-परीक्षा पोर्टल को कई भागों में बांटा गया है. इससे छात्रों को इसका इस्तेमाल करने में आसानी होगी.
इस पोर्टल की मदद से छात्र अपना परीक्षा केंद्र, प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे. पोर्टल पर ही कक्षा 10वीं के छात्रों का इंटरनल असेसमेंट और कक्षा 12वीं के छात्रों के इंटरनल ग्रेड अपलोड किए जाएंगे. इसके साथ ही परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की रोल नंबर के हिसाब से सूची भी अपलोड की जाएगी. ई-परीक्षा पोर्टल के लिंक पर क्लिक करने से छात्रों को परीक्षा से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल जाएगी. उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से कैटेगरी पर जाना होगा. अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालने के बाद छात्र पोर्टल को एक्सेस कर सकेंगे.