ABC NEWS: दोनों आपस में प्रेम करते थे. घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन तीन दिन पहले वे राजी हो गए. कितने खुश थे दोनों, दिसंबर में फेरे लेने थे तो खरीदारी करने कानपुर चले गए. लौटते समय शिवली के सहतावनपुर गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी और दोनों काल के गाल में समा गए। युवक सचिन लखनऊ में सीबीआइ में लिपिक था. मंगेतर सोनी उसकी पड़ोसी थी.
औरैया में बिधूना के नवीन बस्ती गांधीनगर निवासी 30 वर्षीय सचिन श्रीवास्तव लखनऊ सीबीआइ में एलडीसी (लोवर डिवीजन क्लर्क) थे। पड़ोस की रहने वाली युवती सोनी से दिसंबर में उनकी शादी होनी थी. रविवार को दोनों स्कूटी से कानपुर खरीदारी करने गए थे. रविवार शाम सात बजे करीब वह लोग घर लौट रहे थे. शिवली में सहतावनपुर गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की जान चली गई. शिवली कोतवाल महेशबाबू ने दोनों को सीएचसी भिजवाया. वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दोनों के पास मिले पहचान पत्र व मोबाइल फोन के जरिए शिनाख्त हुई और स्वजन को सूचना दी गई. सचिन के पिता राजेश व सोनी के पिता सर्वेश व अन्य स्वजन का रोकर बुरा हाल हो गया. शिवली कोतवाल ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.