ABC NEWS: पनकी में संवेदनहीन कार सवारों ने हादसे के बाद युवक को कुछ दूर ले जाने के बाद हॉस्पिटल की बजाए झाड़ियों में फेंककर भाग निकले. सुबह इलाकाई लोगों ने शव देखा को पनकी पुलिस को सूचना दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे के बाद कार सवारों ने अस्पताल पहुंचाने की बजाए झाड़ियों में फेंक कर भाग निकले. अब कार सवारों की तलाश की जा रही है.
पति की तलाश में दर-दर भटकती रही पत्नी
डूडा कॉलोनी पनकी निवासी रमेश चंद्र वर्मा (40) को अर्मापुर गन-फैक्ट्री के पास बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और कार चालक को पकड़ लिया था. इसके बाद कार चालक ने उसे ई-रिक्शा से हॉस्पिटल में भर्ती कराने की बात कही. इतना ही नहीं मौके से भीड़ ने पत्नी को भी फोन किया, लेकिन पत्नी ज्योति आसपास के नर्सिंगहोम में देर रात तक भटकती रही पति का कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह पनकी नंदीशाला के पास झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने जांच शुरू की तब पता चला कि हादसे के बाद का सवार अस्पताल में भर्ती कराने की बजाए झाड़ियों में फेंक कर भाग निकले थे. इससे उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा करने वाले कार चालकों की तलाश की जा रही है.
सिस्टम की लापरवाही ने ली जान
पत्नी ज्योति ने बताया कि मौके से उनके पास किसी ने फोन करके सूचना दी थी. उन्होंने पनकी पुलिस से भी हादसे के बारे में पूछा लेकिन उन्हें टरका दिया गया. वह रात भर नर्सिंगहोम और अलग-अलग अस्पताल में पति की तलाश करती रहीं, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. अगर पनकी थाने की पुलिस हादसे का संज्ञान लेती तो शायद उनके पति की जान बच जाती.