ABC NEWS: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर होल्डिंग सेफ्टी एरिया (वेटिंग हॉल) का विस्तार हो चुका है. इसका शुभारंभ 28 फरवरी को होगा, जिसके बाद हॉल में भीड़भाड़ नहीं होगी. पिछले साल कानपुर से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु आदि शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ गई. 180 सीटर विमानों में भरपूर लोड होने पर हेल्डिंग सेफ्टी एरिया (बोर्डिंग पास जारी होने के बाद का बैठने वाला स्थान) छोटा पड़ जाता था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका विस्तार कर दिया है. अब यहां 90 के बजाय 200 यात्री बैठ सकेंगे.
आज और कल बंद रहेगा एयरपोर्ट, नहीं आएंगी फ्लाइटें
होल्डिंग सेफ्टी एरिया (एचएसए) के विस्तार और अन्य मेंटीनेंस की वजह से शनिवार और रविवार को एयरपोर्ट आम लोगों के लिए बंद रहेगा. 26 और 27 फरवरी को न तो एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट आएगी और न ही जाएगी. फ्लाइट की एडवांस टिकट बुकिंग कराने वालों से कहा गया है कि रिफंड ले लें या फिर टिकट का अगली तिथि में मॉडिफिकेशन करा लें.