ABC NEWS: उन्नाव में लखनऊ कानपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. बदरका स्थित पुल से अनियंत्रित रोडवेज बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिरने से 25 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्तपाल भिजवाया, वहीं सात की हालत गंभीर बनी हुई है.
उन्नाव के बदरका में लखनऊ से कानपुर हाईवे पर आजाद नगर डिपो की बस कानपुर जा रही थी. बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे. हाईवे की पुलिया पर अनियंत्रित बस रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहीं हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया और हर वाहन सवार घटनास्थल पर रुकने के बाद गुजरता रहा.
हादसे में 25 यात्री घायल हो गए और आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मामूली घायल यात्रियों को मरहम पट्टी के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया. पुलिस ने हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया.