ABC NEWS: जालौन भिंड मार्ग पर शनिवार सुबह प्राइवे बस अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई. बस उरई से ग्वालियर के लिए निकली थी और कुछ देर बाद ही हादसा हो गया. बस में फंसी सवारियाें को खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. जख्मी यात्रियों को प्राथिमिक उपचार के लिए जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया. ज्यादातर यात्री उरई और जालौन के हैं, जो ग्वालियर जा रहे थे.
शनिवार की सुबह नौ बजे उरई से सवारियां बिठाकर ग्वालियर जा रही प्राइवेट बस जैसे ही भिंड मार्ग पर कमसेरा-रुरा गांव के पास पहुंची तो उसका संतुलन बिगड़ गया. अनियंत्रित बस खंदक में पलट गई और अंदर बैठी सवारियां एक दूसरे के ऊपर जा गिरीं. बस में सवारियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. बस की खिड़की का शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर आ गई. जख्मी यात्रियों को उपचार के लिए जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. हादसे में उरई निवासी शिवनाथ ,रामकिशोर, संगीता देवी ,मीरा देवी ,नीरज ,प्रेमलता को हल्की चोटें आयीं हैं. इसके अलावा जालौन निवासी समीर व दीपक भी चुटहिल हो गए. हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने बस कब्जे में ली है. रेंढ़र थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल किसी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.