ABC News: भारतीय सेना में नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेना ने ग्रुप C के 133 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार बार्बर, चौकीदार और हेल्थ इंस्पेक्टर के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. भारतीय सेना ने 7 मई 2022 को यह नोटिफिकेशन जारी किया था और उम्मीदवार 45 दिनों के अंदर निर्धारित प्रारूप में ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक बार्बर के 12 पद, चौकीदार के 43 पद और हेल्थ इंस्पेक्टर के 58 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है. कैटेगरी वाइज वैकेंसी देखने के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
बार्बर के चौकीदार के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए और उन्हें अपने काम में दक्षता हासिल होनी चाहिए. चौकीदार और हेल्थ इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं के अलावा सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. हेल्थ इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदकों की अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बार्बर और चौकीदार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म और सभी दस्तावेज ‘Presiding Officer (BOO-I), HQ Southern Command (BOO-I)’ के पते पर भेजने होंगे. सभी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेेेड होने चाहिए. हेल्थ इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी दस्तावेज और एप्लीकेशन फॉर्म ‘The Commanding Officer, 431 Field Hospital, PIN- 903431, c/o 56 APO’ पते पर भेजने होंगे. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. आपको इस भर्ती की जानकारी आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर मिल जाएगी.