ABC NEWS: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में चला. खासतौर पर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. उत्तर दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत रोहिणी जोन का बुलडोजर मंगोलपुरी में चला और बुलडोजर ने यहां अवैध निर्माण को ढहाने का काम किया. इसके लिए पहले ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया था. मंगोलपुरी को दिल्ली के काफी संवेदनशील इलाकों में गिना जाता है. इस दौरान भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. यही नहीं अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
रोहिणी जोन के एक निगम अधिकारी दीपक ने बताया कि नोटिस देने के बाद मंगोलपुरी में बहुत से लोगों ने अपने अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लिया था, जो बचा उसे हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार हटाया जा रहा है.
#WATCH Visuals from Delhi’s Mangolpuri where an anti-encroachment demolition drive by North Delhi Municipal Corporation is taking place pic.twitter.com/a6kUTDghZX
— ANI (@ANI) May 10, 2022
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया था. हालांकि, खबर है कि मंगोलपुरी में निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान अब समाप्त हो चुका है और अब बुलडोजर वापस जा रहे हैं. इस दौरान यहां से किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने भी अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी. मंगलवार को निगम के बुलडोजर दक्षिण दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे और वहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. हालांकि, इससे पहले सोमवार को निगम के बुलडोजर शाहीन बाग भी पहुंचे थे, लेकिन वहां भारी विरोध के बाद बुलडोजर बिना कार्रवाई के वापस लौट गए थे.
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आज सुबह से ही सीआरपीएफ के जवान पहुंचने शुरू हो गए थे. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे एमसीडी के अधिकारी और बुलडोजर भी पहुंच गए और अतिक्रमण के खिलाफ आक्रमण शुरू कर दिया. यहां सुबह से ही रेहड़ी-पटरी की दुकान लगाने वाले लोग अपनी दुकानों को हटाने लगे, उनके मन में बुलडोजर का डर था और वे नुकसान से बचने के लिए दुकानों को खाली करके वापस चले गए.