ABC NEWS: कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के बैरी बस्ता गांव में नशेबाजी का विरोध करने पर युवक को उसके भाइयों ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी. इससे उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है. इसके साथ ही हत्या कर फरार हुए उसके दोनों भाइयों की तलाश शुरू की है.
बैरी बस्ता गांव का रहने वाला राज कुंमार (42) भाइयों बीरू व धीरू की नशेबाजी के चलते अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अलग रह रहा था. बुधवार रात में दोनों नशे की हालत में घर आए तथा पड़ोसियों को गाली गलौज करने लगा. राज कुमार ने उनको गाली देने से रोका, तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही वहां पड़ी राड़ से उसपर हमलाकर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद उसकी घर में ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों हमलावर भाई फरार हो गए. पति की मौत से उसकी पत्नी प्रीती बदहवास हो बगई. शिवली पुलिस मौके पर पहुंची औरह प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.