ABC News: देश या प्रदेश में आपराधिक प्रवृति की महिला का कानून अपने हाथ में लेने की बात कोई नई नहीं है, लेकिन किसी दुल्हन का कानून के खिलाफ कृत्य उसको भारी पड़ा गया है. प्रतापगढ़ के जेठवारा में जयमाल से पहले मंच पर चढ़ते समय रिवाल्वर रानी बनीं दुल्हन के खिलाफ हर्ष फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया गया है. रविवार रात की इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने मंगलवार दोपहर दुल्हन के पिता गिरिजा शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका चाचा रामबास पांडेय रिवाल्वर लेकर फरार है.
#Pratapgarh शादी से पहले तमंचे से फायर करके जयमाल के नई नवेली दुल्हन ने किया आगाज, जेठवारा थाना क्षेत्र लक्ष्मण का पुरवा का बताया जा रहा है pic.twitter.com/2QJuImyJlq
— Rahul kumar Vishwakarma (@Rahulku18382624) June 1, 2021
प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मण का पुरवा निवासी गिरिजा शंकर पांडेय की पुत्री रूपा को अपनी शादी में रिवाल्वर से हर्ष फायर करना महंगा पड़ गया है. यहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रविवार को जयमाल के समय दुल्हन बनी रूपा ने चाचा रामदास पांडेय की लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की थी. इसका वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था. इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने रूपा पांडे उसके पिता और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ रिवाल्वर सीज कर दिया है. लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भी पुलिस ने भेज दी है. वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह प्रतापगढ़ जनपद में जेठवारा इलाके के लक्ष्मण के पुरवा गांव का है. वहां 30 मई को शादी थी. दूल्हा बरात लेकर पहुंचा था. वह स्टेज पर खड़ा था तभी दुल्हन को लेकर परिवार की महिलाएं आती हैं. दूल्हे ने दुल्हन की तरफ हाथ बढ़ाया. इस पर दुल्हन ने एक हाथ से दूल्हे का हाथ थामा और अपने दूसरे हाथ से हवा में तमंचा तानकर गोली दाग दी. वीडियो में गोली चलने की आवाज के बाद धुआं फैलता दिखता है. इसके बाद तालियां और सीटियां बजती हैं. दूल्हन को दूल्हा स्टेज पर ले जाता है. जेठवारा थानाध्यक्ष संजय पांडेय का कहना है कि वीडियो और वाकया सही है. यह रविवार रात का वीडियो है. इस मामले में मुकदमा लिखकर पुलिस ने दुल्हन के पिता गिरिजा शंकर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चाचा रिवाल्वर लेकर घर से भागा हुआ है. पुलिस का कहना है कि दुल्हन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.