ABC News: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान ही प्रयागराज के करेली क्षेत्र के 60 फीट रोड पर रविवार दोपहर बम फटने से अर्जुन नामक युवक की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि ये दोनों साइकिल पर झोले में बम लेकर जा रहे थे. अपने ही बम के धमाके का वे शिकार हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पीड़ित के परिवार के लोगों को खबर दी.
घटना शाम करीब चार बजे की है. करेली में 60 फीट रोड पर साइकिल सवार दो लड़के जा रहे थे तभी धमाका हुआ. विस्फोट से खलबली मच गई. राहगीर घबराकर इधर-उधर हो गए. फिर देखा कि साइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर पड़े हैं. उनमें एक खून से लथपथ था जबकि दूसरे को मामूली चोट पहुंची थी. वहां सीओ समेत कई थानों की पुलिस आ गई. पुलिस ने बताया कि मृतक 21 वर्षीय अर्जुन कोल कोरांव में रामगढ़ के बाबूलाल कोल का पुत्र था. घायल संजय कोल पुत्र बालेश्वर कोल उसका चचेरा भाई है. उससे घटना की जानकारी ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि ये तो साफ है कि अर्जुन की मौत अपने ही बम के धमाके से हुई है, लेकिन अभी यह पता चलना बाकी है कि आखिर वे दोनों बम लेकर कहां जा रहे थे और उनका इरादा क्या था. कोरांव के रहने वाले इन दो चचेरे भाइयो के करेली में बम लेकर जाते वक्त विस्फोट के पीछे कुछ तो गहरा रहस्य जरूर है.