ABC NEWS: कानपुर देहात के भेवान गांव में रविवार को भैंस चराने गई मासूम लापता हो गई. उसका शव अगले दिन सोमवार को रामगंगा नहर में मिला. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. परिवार ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है.
भेवान के किसान अशोक कुमार कश्यप की आठ वर्षीय पुत्री वैष्णवी रविवार शाम को गांव के अन्य किशोर व बच्चों संग भैंस चराने के लिए खेतों की ओर गई थी. इस दौरान किसी ने ध्यान नहीं दिया और वह रामगंगा नहर में डूब गई. बाद में सभी अपने घर को चले आए लेकिन उसका पता न चलने पर स्वजन व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. खेत, आसपास के बाग व कई जगह तलाशा गया पर सफलता न मिल सकी. इसके बाद देररात थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस भी तलाश में लगी थी कि सोमवार सुबह वैष्णवी का शव भेवान गांव से करीब पांच किमी दूर जसापुरवा व मकरंदपुर बंथा गांव के बीच नहर में मिला. उसकी मां श्रेया, पिता अशोक कुमार व बाबा पुत्तनलाल का रो- रोकर बुरा हाल हो गया. एसआइ कृपाल सिंह पहुंचे और जांच पड़ताल की. पिता ने बताया कि इससे पहले भी गांव के बच्चों संग मवेशी चराने गई थी, लेकिन ऐसा कभी कुछ सुनने को नहीं मिला कि नहर में कोई चला गया. पता होता तो बेटी को भेजता ही नहीं। थाना प्रभारी शिवली विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि डूबने से जान गई है.