ABC NEWS: सत्ता के मद में भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने देर रात कानपुर में जमकर गुंडागर्दी की. शैलेंद्र सिंह ने अपने गाड़ी के पीछे चल रहे एक डीसीएम चालक को बीच सड़क रोककर उससे बदतमीजी करने लगे और हाथ में डंडा लेकर उसे समझाने लगे. डीसीएम चालक द्वारा गाड़ी निकालने के लिए हार्न देना भाजपा नेता को इतना नागावर गुजरा कि उन्होंने देर रात बीच सड़क जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया और भाजपा नेता को वहां से भिजवाया.
हूटर बजाकर देर रात जा रहे था भाजपा नेता
भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह लगातार डीसीएम चालक को नो एंट्री में घुसने को लेकर कहासुनी करने लगे. जिसको लेकर चालक समझता रहा कि नो एंट्री खत्म हो गई, लेकिन शैलेंद्र किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने पर शैलेंद्र पुलिस से भी ड्राइवर के नो एंट्री पर घुसने की बात कहने लगे और चालक पर पुलिस से जबदस्ती कार्रवाई का दबाव बनाने लगे.
जिस पर पुलिस ने पहले शैलेंद्र को समझाया कि नो एंट्री खत्म हो गई, लेकिन जब शैलेंद्र नहीं माने तो पुलिस ने डीसीएम चालक को वहां से निकालकर शैलेंद्र को हूटर बंद कर जाने को कहा.वहीं, अभी इस मामले में किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.