ABC NEWS: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसके मद्देनजर बीजेपी पूरे प्रदेश (BJP in UP) में 6 बड़ी यात्राएं निकालेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 7 दिसंबर से पार्टी की पहली यात्रा निकलेगी. इन 6 यात्राओं के जरिये पार्टी अवध, काशी, गोरखपुर, बृज, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र को कवर करेगी. बीजेपी अपनी इस यात्रा के ज़रिये मौजूदा सरकार की ओर चलाई गई योजनाओं के बारे सबको जानकारी देने के साथ अपने कार्यकर्ताओं को इलेक्शन मोड में लाएगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन यात्राओं के संचालन के लिए गठित की जाएगी और सभी बड़े नेताओं को यात्राओं में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी जाएगी. इन यात्राओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक चल रही है.
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया को बताया कि भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 6 यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं के दमपर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300+ सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है.